CG News: मां दंतेश्वरी में भक्तों के चढ़ाए 20 किलो चांदी, समिति ने इससे बनवाए 1100 सिक्के, एक की कीमत 2100, आप भी खरीद सकते हैं...
CG News: दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में 20 किलो चांदी से 1100 नग चांदी के सिक्के बनाए गए हैं। पिछले साल 600 सिक्के बेचे गए। वहीं इस बार 500 सिक्के बेचने का लक्ष्य रखा गया है। नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने सिक्के खरीदे। मां दंतेश्वरी देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर करीब 800 साल पुराना है। हर साल लाखों की संख्या में भक्त माता के दरबार पहुंचते हैं। पंचमी के दिन सबसे ज्यादा भीड़ होती है। हर साल दर्शन करने आने वाले पद यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक होती है।
CG News: आपको बता दें कि हर साल दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। मन्नत के अनुसार भक्त माता को सोने-चांदी के आभूषण भी चढ़ाते हैं। हर 6 महीने में मंदिर की दान पेटी खोली जाती है। पिछले साल नवरात्र से मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि मंदिर में चढ़ाई गई चांदी से सिक्के बनाए जाएंगे। इन सिक्कों को भक्तों को बेचेंगे। पिछले साल 20 किलो चांदी से करीब 1100 सिक्के बनवाए गए, जिसमें एक तरफ माता दंतेश्वरी की तस्वीर और दूसरी तरफ मंदिर की तस्वीर बनवाई गई। 10 ग्राम सिक्के के कीमत 2100 रुपए निर्धारित की गई। पिछले साल ही मंदिर समिति ने कुल 600 सिक्के भक्तों को बेच दिए। शेष बचे 500 सिक्के बेचने इस बार 2 अलग-अलग पंडाल लगाया गया है।
CG News: सराफा व्यापारियों की मानें तो वर्तमान कीमत के हिसाब से 20 किलो चांदी की कीमत लगभग 27 लाख रुपये है। मंदिर में जो सिक्के बिके हैं उन पैसों का इस्तेमाल मंदिर समिति के लोग मंदिर के कामों में ही लेंगे। इस बार भी मंदिर के ठीक बगल में और बाहर 2 स्टॉल लगाए गए हैं। टेंपल कमेटी ने यहीं सिक्के रखे हैं। कोई भी भक्त सिक्के लेना चाहता है तो वो इस पंडाल में जाकर ले सकता है। इस साल पहले दिन लगभग 10 सिक्के बेचे गए। वहीं हर दिन कितने सिक्के बिक रहे इसका पूरा लेखाजोखा टेंपल कमेटी में रजिस्टर किया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






