
Deputy CM Vijay Sharma
सुकमा। CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनकी मेहनत की सराहना की। इस दौरान उन्होंने जगरगुंडा के रायगुड़ेम में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई, जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “विष्णु का सुशासन गांव-गांव, घर-घर पहुंचेगा” और बस्तर के हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सरकार का संकल्प है।
CG News: जवानों की हिम्मत से बदल रहा बस्तर
विजय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों की बहादुरी और मेहनत की वजह से अब नक्सल प्रभावित इलाकों तक सुविधाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की हिंसा नहीं चाहती और बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन कोई शर्त नहीं मानी जाएगी। अगर नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करते हैं, तो उन्हें पुनर्वास नीति का पूरा लाभ दिया जाएगा।
CG News: रायगुड़ेम में जवानों से मुलाकात और चौपाल
अपने दौरे के दौरान विजय शर्मा ने रायगुड़ेम में तैनात जवानों से मुलाकात की और उनकी जरूरतों को जाना। इस मौके पर बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
CG News: अमित शाह के दौरे से नक्सल विरोधी रणनीति होगी मजबूत
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे रायपुर में राज्य के नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 5 अप्रैल को वे दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा, वे एंटी-नक्सल ऑपरेशन कमांडरों से भी बातचीत करेंगे। शाह का यह दौरा नक्सल उन्मूलन और क्षेत्रीय विकास की रणनीति को और मजबूत करेगा।