CG News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की शुरुआत आज बस्तर की ऐतिहासिक धरती से हुई। जगदलपुर सिटी ग्राउंड में आयोजित इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया। राज्योत्सव में आज से तीन दिनों तक लोकोत्सव, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विकासपरक प्रदर्शनियाँ केंद्र में रहेंगी।
CG News : उपमुख्यमंत्री साव ने मौके पर लगे विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया और ‘आमचो बस्तर हाट कियोस्क’ का उद्घाटन करते हुए कलागुड़ी कैटलॉग का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा “बस्तर से नक्सलवाद का अंत और विकास का प्रसार हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भाजपा की पूर्व सरकार ने राज्य के विकास की जो नींव रखी थी, अब हम उसी को नई गति और दिशा दे रहे हैं।”

CG News : उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कई नई विकास परियोजनाएं शुरू होंगी, जो विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगी। कार्यक्रम में बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी और नगर निगम सभापति सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी राज्योत्सव की बधाई दी।
CG News : मंच पर संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरीश एस. और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने बस्तर की लोकसंस्कृति, पारंपरिक नृत्य और जनजीवन को मंच पर जीवंत कर दिया, जिससे पूरा सिटी ग्राउंड “आमचो बस्तर, हमर गौरव” के नारे से गूंज उठा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






