
CG News: दीपक बैज का बयान, बागी नेताओं पर होगी कार्रवाई...
बिलासपुर : बिलासपुर में PCC चीफ दीपक बैज ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के महराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल कांग्रेस नगरीय निकाय चुनावों में व्यस्त है और पहले हमें यही चुनाव लड़ने देने चाहिए। बैज ने आगे कहा कि अगला चुनाव साढ़े तीन साल बाद है, और महंत जी ने ऐसा क्यों बोला, इस सवाल का जवाब उनसे ही पूछा जाना चाहिए।
पार्टी के बागी और दागी नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता या कार्यकर्ता नहीं है, और उनके लिए पार्टी ही सबसे महत्वपूर्ण है। यदि कोई पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है या पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहा है, तो निश्चित रूप से पार्टी उन पर कार्रवाई करेगी। सभी जिला अध्यक्षों को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं, और पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर मेयर चुनाव को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यह चुनाव असली और नकली के बीच की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस का असली छत्तीसगढ़िया और असली ओबीसी प्रत्याशी है, जो छत्तीसगढ़ और बिलासपुर की सेवा के लिए लड़ाई लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक नकली उम्मीदवार है, जिसका जाति प्रमाणपत्र भी संदिग्ध है। बैज ने दावा किया कि इस असली और नकली के बीच की लड़ाई में जनता कांग्रेस के असली छत्तीसगढ़िया को ही चुनेगी।
2 thoughts on “CG News: दीपक बैज का बयान, बागी नेताओं पर होगी कार्रवाई…”