
CG News: ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का पुतला दहन, सभी जिला मुख्यालयों में होगा कल प्रदर्शन...
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल प्रदेशभर में जिला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित करेगी।
ED और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ED और केंद्रीय भाजपा सरकार के खिलाफ पुतला दहन करेंगे।
ED की छापेमारी का विरोध
यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर और अन्य नेताओं के ठिकानों पर हुई ED की कार्रवाई के खिलाफ किया जा रहा है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है और केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है, जिसका जवाब सड़कों पर दिया जाएगा।