
Minister OP Chaudhary Statement
CG News: रायपुर। GST 2.O में कोयले पर कंपनसेशन सेस खत्म हो गया है। इस पर छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कोयला खनन रॉयल्टी से अब छत्तीसगढ़ को सीधा फायदा होगा। कोरोना काल में लिया कर्ज सेस से चुकाया जा रहा था। अब जीएसटी में सेस के मर्ज होने से राहत मिलेगी। कोयला खपत पर 50% हिस्सा छत्तीसगढ़ को और 50% केंद्र को मिलेगा।
CG News: प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी चोरी पर गुटखा कारोबारी पर कार्रवाई को लेकर कहा कि ऑर्गनाइज टैक्स चोरी के मामले में हमारी सरकार सख्त है। छोटे-मोटे मामले में हमारा रवैया सहयोगात्मक है, लेकिन कोई अधिकारी-कर्मचारी भी गड़बड़ी करता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी। रेवेन्यू का मुद्दा प्रदेश के विकास से जुड़ा हुआ है।
CG News: विपक्ष के जीएसटी रिफॉर्म के बावजूद कई सामानों के दाम पहले की तरह ही होने के आरोपों पर वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से बहुत फायदा है। लगातार बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। विपक्ष जीएसटी काउंसिल के भीतर दर कम करने का विरोध करती थी। राज्यों के रेवेन्यू पर हाय तौबा मचाते हैं और बाहर में दाम कम नहीं हुआ, ऐसा कहकर कांग्रेस लोगों को बरगलाती है।