रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट 2025 में भाग लिया, जहां उन्होंने स्वच्छता को लेकर जनमानस में बढ़ती चेतना पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन छत्तीसगढ़ में अब साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और इच्छा शक्ति से स्वच्छता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आया है और राज्य में करोड़ों परिवारों में शौचालयों का निर्माण हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब ओडीएफ प्लस मॉडल राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां स्वच्छता एक जीवनशैली के रूप में अपनाई जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने निवास परिसर से 10 डी-स्लज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उपयोग गांवों में घरों से मल निकालने और उसे सुरक्षित तरीके से निपटाने के लिए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 10 जिलों के ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को डी-स्लज वाहनों की चाबी और दस्तावेज सौंपे, जिससे स्वच्छता के प्रयासों को और गति मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.