सुपेला थाना
CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां राधिका नगर, सुपेला निवासी 18 वर्षीय अरीना करत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 12वीं कक्षा की छात्रा थी और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी। परिजनों के अनुसार, इस साल के परीक्षा परिणाम भी अच्छे नहीं रहे थे, जिससे वह तनाव में थी।
CG News: सुपेला थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि अरीना की तबीयत अक्सर खराब रहती थी और परीक्षा में खराब प्रदर्शन ने उसे और अधिक परेशान कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।






