
CG News
CG News: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक हृदय विरादरक घटना हुई है। मर्दापाल विकासखंड के ग्राम पदेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में खेलते-खेलते ढाई साल की मासूम माहेश्वरी यादव करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया है। परिजनों ने घटना की जांच और मुआवजे की मांग की है।
CG News: इधर इस घटना के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की सेवा समाप्त कर दी गई है। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत व्यवस्था काफी दिनों से खराब थी। वायरिंग और बिजली के उपकरण खुले पड़े थे, जिसकी जानकारी कई बार अफसरों को दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही के कारण मासूस की मौत हो गई।
CG News: ढाई साल की मासूम की मौत की खबर के बाद परिजनों ने आंगनबाड़ी की व्यवस्था को लेकर काफी हंगामा किया। बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और विभागीय लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया। सूचना पर पुलिस की टीम भी गांव पहुंची। पुलिस अभी मामले की जांच की बात कह रही है।