
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम झगरपुर में कोलता समाज द्वारा आयोजित रणेश्वर रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झगरपुर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने पारंपरिक गजमाला पहनाकर और तिलक लगाकर उनका हार्दिक स्वागत किया।
CG News : मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और आशीर्वाद
मुख्यमंत्री साय ने माता रामचंडी के चरणों में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि झगरपुर की पावन भूमि पर आकर उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव हुआ। “यह मंदिर श्रद्धा का प्रतीक है और समाज की सांस्कृतिक चेतना व एकता का सशक्त माध्यम है। भारत की आत्मा उसकी संस्कृति और परंपराओं में बसती है। जहां नारी का सम्मान होता है, वहां ईश्वर का वास होता है।” सीएम ने माता-पिता को सच्चा ईश्वर बताते हुए सभी से अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा भाव रखने का आह्वान किया।
CG News : सुशासन और पारदर्शिता पर प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन, पारदर्शिता और विकास के संकल्प के साथ कार्यरत है। ई-गवर्नेंस की शुरुआत हो चुकी है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के 18-19 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी की गई हैं। किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस दिया गया, धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की गई और समर्थन मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया।
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को मासिक 1,000 रुपये सहायता दी जा रही है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत की गई हैं। भूमिहीन मजदूर सहायता योजना, तेंदूपत्ता खरीदी 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा, रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी योजनाएं जनहित में संचालित हैं। सीएम ने कहा, “छत्तीसगढ़ संसाधनों से समृद्ध राज्य है। जनसहयोग और संसाधनों के सही उपयोग से हम विकास के नए अध्याय लिख रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ हमारी कार्यसंस्कृति का प्रतीक है।”
CG News : कृषि योजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिशन का उल्लेख किया। “ये योजनाएं किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को आत्मनिर्भर बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगी।” उन्होंने भूमि रजिस्ट्री व्यवस्था में सुधार से शासन में पारदर्शिता लाने की बात कही। “हमारा उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”
CG News : विकास कार्यों की घोषणाएं
झगरपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये, लैलूंगा में कोलता समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख रुपये, कुंजारा–तोलगे–मिलूपारा मार्ग निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये, पटेलपारा में नदी पर स्टॉप डैम कम कॉजवे के लिए 2.5 करोड़ रुपये, लैलूंगा–कुंजारा से गमेकेला में खारुन नदी पुलिया के लिए 10 करोड़ रुपये और कन्या हाईस्कूल के नवीन भवन के लिए घोषणा की। सीएम ने कहा, “सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। कोलता समाज का आशीर्वाद हमारी प्रेरणा है।”
CG News : वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का संबोधन
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा, “प्रदेश का सौभाग्य है कि हमें ऐसे जनसेवक का नेतृत्व मिला है जो हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्यरत हैं।” उन्होंने बताया कि सीएम ने पदभार ग्रहण करने के 12 दिनों में 13 लाख किसानों को 3,716 करोड़ रुपये बोनस का भुगतान किया। धान खरीदी की सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ और मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया। 18 लाख से अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। चौधरी ने कहा, “छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है, जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ। यही हमारी सांस्कृतिक पहचान है।”
CG News : कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन जिला पंचायत सदस्य बृजेश गुप्ता ने किया, जिन्होंने कोलता समाज की 120 उपजातियों की एकता और ऐतिहासिक परंपराओं पर प्रकाश डाला। समापन पर रत्थूलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया, सुनीति राठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, ज्योति भगत, समाजसेवी अमर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावर, अरुण कातोरे, जतिन साव, विनय साव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।