CG News
CG News : रायपुर/गांधीनगर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सौजन्य भेंट की। दोनों नेताओं ने लगभग आधे घंटे की मुलाकात में विकास कार्यों के अनुभव साझा किए और राज्यों के बीच परस्पर सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।
CG News : मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प को पूरा करने में राज्यों की साझेदारी और आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान बेहद कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने जोर दिया कि नवाचार, सुशासन और आत्मनिर्भरता की दिशा में हर राज्य अपना ठोस योगदान दे रहा है। गुजरात के विकास मॉडल की सराहना करते हुए साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ भी इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
CG News : मुख्यमंत्री साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बस्तर आर्ट और विश्व प्रसिद्ध “बस्तर दशहरा” पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छत्तीसगढ़ की लोककला और संस्कृति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने राज्य के रजत जयंती वर्ष में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए साय को शुभकामनाएं दीं।
CG News : दोनों मुख्यमंत्रियों ने भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन और आदिवासी कल्याण जैसे क्षेत्रों में गुजरात-छत्तीसगढ़ के बीच सहयोग को और विस्तार देने पर सहमति जताई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






