
CG News
CG News: महासमुंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद ने शिक्षकों से संबंधित चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव और संचालक शिक्षा के नाम ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा। ज्ञापन जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव, पूर्णानंद मिश्रा, केशवराम साहू, सादराम अजय, लालजी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू, विनोद यादव, महेन्द्र चौधरी, गजेन्द्र नायक और ललित साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
CG News: एसोसिएशन ने ज्ञापन में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 सितम्बर 2025 को दिए गए निर्णय के अनुसार पाँच वर्ष से अधिक सेवा वाले शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को अनिवार्य किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ शासन के 17 अगस्त 2012 के राजपत्र में जारी नियमों के तहत यह अनिवार्यता केवल नई नियुक्तियों के लिए थी। इसलिए, 17 अगस्त 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता समाप्त की जाए और शासन सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर करे।
CG News: एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि शिक्षकों की पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए तथा भारत सरकार की तर्ज पर 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए। इसके साथ ही, एलबी संवर्ग के सभी अर्हता प्राप्त शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का जनरल ऑर्डर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार जारी किया जाए।
CG News: मांगों के समर्थन में खिलावन वर्मा, पवन साहू, मनीष अवसरिया, देवेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, मोहन लाल साहू, घनश्याम चक्रधारी, गजेंद्र फूटान, कमलेश साहू, चेतन लाल टांडेकर, हितेंद्र साहू, केवल साहू, गोविंद देवांगन, सविता साहू, खेमिन साहू, भारती सोनी, माहेश्वरी साहू, रविशंकर बंछोर, मनीषा सोनी, ईश्वर साहू, लीलेय साहू, लक्ष्मीनाथ सकारियां, उत्तम कुमार साहू, हेमन्त कुमार यदु, किरण कन्नौजे और महेश ध्रुव ने शासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू और जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।