
CG Breaking: छत्तीसगढ़ में 20 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन...!
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 1994 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी अरुण कुमार पांडे को नई जिम्मेदारी दी है। जारी आदेश के अनुसार, उन्हें अस्थाई रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF, वन्य जीव प्रबंधन एवं जैव विविधता संरक्षण) सह मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पद पर नियुक्त किया गया है।
CG News: साथ ही, उन्हें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास एवं योजना, बजट, लेखा एवं लेखा परीक्षा) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। गौरतलब है कि पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ सुधीर अग्रवाल के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया था।