CG News : जांजगीर-चांपा। जिले में छेरछेरा पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधना में एक 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम मिलन चौक निवासी 18 वर्षीय जागेश्वर साहू ने गांव के बाहर स्थित गिद्धा खार में बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
CG News : शनिवार को जहां पूरे प्रदेश में छेरछेरा पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा था, वहीं शाम होते-होते इस दर्दनाक घटना की खबर से गोधना गांव स्तब्ध रह गया। मृतक जागेश्वर साहू गांव के ही अनुदान प्राप्त सरस्वती शिशु मंदिर गोधना में कक्षा 12वीं का छात्र था और पढ़ाई में होनहार बताया जा रहा है।
CG News : परिजनों के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। जागेश्वर घर से निकलने के बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटा। बाद में उसके दोस्तों से जानकारी मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद गिद्धा खार के पास बबूल के पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका मिला। इस दृश्य को देख परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
CG News : घटना के समय मृतक ने महरून रंग की शर्ट, बनियान और फुल पैंट पहन रखी थी। उसके गले में चांदी की माला और हाथ में कड़ा था। मौके से उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
CG News : सूचना मिलते ही ग्राम सरपंच और परिजनों ने नवागढ़ थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। होनहार छात्र की अचानक हुई इस मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
