
CG News : झारखंड शराब घोटाले में CBI की जांच शुरू, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर सहित कई की बढ़ी मुश्किलें
CG News : रायपुर। झारखंड शराब नीति घोटाले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है। छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी सीबीआई को हस्तांतरित कर दी है। इस कदम से घोटाले में शामिल अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर, झारखंड के तत्कालीन आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
CG News : जानकारी के अनुसार, पिछले साल छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू-एसीबी ने इस घोटाले में मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की तरह ही झारखंड में भी आबकारी नीति में हेराफेरी कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई। हालांकि, झारखंड सरकार के असहयोग के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब सीबीआई के शामिल होने से जांच का दायरा बढ़ने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।