CG News
CG News: जगदलपुर: जगदलपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरभा थाना क्षेत्र में कांगेर घाटी के पास मंगलवार को तेज बारिश के कारण बाढ़ में एक कार बह गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतक तमिलनाडु के रहने वाले थे और तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने जा रहे थे। हादसे से परिजनों में शोक की लहर है।
CG News: हादसे में राजेश (43 वर्ष), उनकी पत्नी पवित्रा (40 वर्ष), और उनकी बेटियां सौजन्या (7 वर्ष) व सौम्या (4 वर्ष) की जान चली गई। रायपुर में ठेकेदारी करने वाले राजेश परिवार के साथ कार से तीरथगढ़ जा रहे थे, तभी कांगेर घाटी में उफनते नाले के तेज बहाव में कार बह गया। दरभा पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घंटों की मेहनत के बाद चारों शव बरामद किए, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाज अस्पताल, जगदलपुर भेजा गया।
CG News: कार का ड्राइवर तैरकर पेड़ का सहारा ले जान बचाने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक, जल्दबाजी में उफनते नाले को पार करने की कोशिश हादसे का कारण बनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






