
निलंबित
जांजगीर-चांपा : CG News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लेखापाल भुवन लाल सिदार को एक शिक्षक से फॉर्म 16 जमा करने के बदले 500 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। लेखापाल ने रिश्वत देने पर ही फॉर्म स्वीकार करने की शर्त रखी थी, जिसके बाद शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से इसकी शिकायत की।
CG News : शिक्षक की शिकायत से शुरू हुई जांच
मामला तब प्रकाश में आया जब शासकीय प्राथमिक शाला सोनडीह, अकलतरा में कार्यरत सहायक शिक्षक (एल.वी.) उपेंद्र कुमार धीवर ने 27 जनवरी 2025 को डीईओ को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया कि लेखापाल भुवन लाल सिदार ने फॉर्म 16 जमा करने के लिए 500 रुपये की मांग की थी। शिक्षक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने तुरंत एक जांच समिति गठित की और मामले की तहकीकात के लिए जल्द रिपोर्ट मांगी।
CG News : जांच में रिश्वत की पुष्टि, निलंबन की कार्रवाई
जांच समिति ने अपनी पड़ताल पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें लेखापाल के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए। समिति ने प confirmed कि भुवन लाल सिदार ने वास्तव में रिश्वत मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर समिति ने सख्त कार्रवाई की सिफारिश की। इसके बाद डीईओ जांजगीर-चांपा ने त्वरित कदम उठाते हुए भुवन लाल सिदार को निलंबित कर दिया।
CG News : डीईओ का आदेश
निलंबन आदेश में डीईओ ने लिखा, “उपेंद्र कुमार धीवर की 27 जनवरी 2025 की शिकायत के आधार पर भुवन लाल सिदार, लेखापाल, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा, के खिलाफ फॉर्म 16 के एवज में 500 रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की जांच में दोष सिद्ध हुआ है।” यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।