
CG News : बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। डेढ़ वर्षीय मासूम हिमांशु यादव, जो बुधवार दोपहर अपने घर के पीछे खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था, उसका शव शुक्रवार सुबह 15 किलोमीटर दूर नहर की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डुबो दिया, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
CG News : बता दें कि बुधवार दोपहर को हिमांशु के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। शुरुआती तलाश में परिजनों को नहर किनारे बच्चे का ब्रश मिला, जिसके बाद आशंका जताई गई कि वह नहर में बह गया हो सकता है। मस्तूरी पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तुरंत खारंग जलाशय से निकलने वाली नहर में तलाशी अभियान शुरू किया।
CG News : गुरुवार को बकरकुदा से डगनिया तक करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में खोजबीन की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवतरा में ग्रामीणों ने नहर की झाड़ियों में एक बच्चे का शव फंसा हुआ देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
CG News : मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया, जिन्होंने शव की पहचान अपने डेढ़ साल के हिमांशु के रूप में की। शव के 15 किलोमीटर दूर मिलने से परिजन बदहवास हो गए, और उनके दुख का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।