
CG News: BJP विधायक रेणुका सिंह ने कहा ‘सरकार में भी है रावण’, कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा...
CG News: रायपुर। भरतपुर-सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सरकार में रावण होना बताया है। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि घर और सरकार में भी रावण हैं। उनके इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि आपके सरकार में कौन रावण है?
CG News: दरअसल, दशहरा पर्व पर सोहनत मिनी स्टेडियम में भाजपा विधायक रेणुका सिंह की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वह शामिल होने पहुंची थी। मंच से लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने विवादित बयान दे दिया। रेणुका सिंह ने कहा कि हम हर साल रावण जलाते हैं, लेकिन रावण कभी मरता नहीं। हमारे मन में भी रावण है, घर में भी रावण है और सरकार में भी रावण है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CG News: कांग्रेस MAL अटल श्रीवास्तव का हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब सियासी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि, रेणुका सिंह आदिवासी नेता जो आदिवासियों के हित के लिए लड़ती हैं। रेणुका बोल रही हैं सरकार में रावण है तो सच में सरकार में रावण है। हम भी ये महसूस कर रहे हैं रावण रूपी सरकार ही चल रही है। कहीं ना कहीं आदिवासियों का हित, आदिवासियों के हित की रक्षा नहीं हो पा रही है। जल जंगल जमीन, खदानें बिक जा रही हैं।
CG News: किसके संरक्षण में पल रहा है रावण: गुलाब
इस बयान पर भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण है, तो जनता जानना चाहती है कि आपकी सरकार में वह कौन सा रावण है जो जनता का हक निगल रहा है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि अगर समाज में आपको रावण दिखता है, तो बताइए वह किसके संरक्षण में पल रहा है?