
CG News: बीजेपी बैठक संपन्न, निकाय चुनाव में सफलता और सुशासन पर हुई चर्चा...
रायपुर : रायपुर में आयोजित बीजेपी की अहम बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजनाओं और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है और पार्टी पंच से लेकर पार्लियामेंट तक अपने लक्ष्य को लेकर काम कर रही है।
जनता की उम्मीदों पर बीजेपी का जवाब
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो काम करता है, उस पर जनता का विश्वास बढ़ता है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ‘अटल विश्वास पत्र’ लेकर आई है और जो वादे पार्टी ने किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किरण देव ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान पंचायतों में बुनियादी सुविधाएं बाधित हो गई थीं, लेकिन अब वहां तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वो करके दिखाती है और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।