
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2621 बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू करते हुए आदेश जारी कर दिया है। विभाग द्वारा 17 जून से 26 जून तक रायपुर के शंकर नगर स्थित एससीईआरटी परिसर में ओपन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।
CG News : इस काउंसिलिंग के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के स्कूलों में सहायक शिक्षक (विज्ञान) पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के 29 जिलों में कुल 2621 रिक्त पदों को चिन्हित किया है, जिन्हें भरने की यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। काउंसिलिंग दो पालियों में आयोजित होगी, प्रत्येक पाली में 150-150 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। यानी प्रत्येक दिन 300 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सुव्यवस्थित और मेरिट आधारित होगी।
CG News : काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर उपलब्ध है।
CG News : आवश्यक निर्देश
उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। किसी भी दस्तावेज की कमी से उनकी प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing