
CG News: GST टीम की बड़ी कार्रवाई, ड्रायफ्रूट विक्रेता के ठिकानों पर छापा, टैक्स चोरी का खुलासा...
बिलासपुर: शहर में जीएसटी (GST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालदास टावरमल और पवन ड्रायफूट नामक थोक विक्रेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान और गोदाम दोनों जगहों पर छानबीन की, जिसमें कर चोरी और कई अनियमितताएं सामने आई हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच टीम ने गोदाम में भी दबिश दी और वहां से कई अहम दस्तावेज, लैपटॉप और कंप्यूटर जब्त किए। इन उपकरणों में व्यापारिक लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
GST अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल टीम द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और कर चोरी के पूरे मामले की छानबीन जारी है। आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.