
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ पशुचारा परिवहन संघ ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 28 अप्रैल से तुता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर बार-बार जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
CG News : बता दें कि संघ की प्रमुख मांगों में आरटीओ और पुलिस विभाग द्वारा चालान कार्यवाही से छूट, साथ ही पशुचारा और पैराकुट्टी वाहनों को टोल नाकों पर टैक्स से मुक्ति शामिल है। हड़ताल के कारण चारा वाहनों की आवाजाही ठप होने से हजारों पशुओं को समय पर चारा नहीं मिल पाएगा, जिससे पशुपालकों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।
CG News : इससे पशुओं के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। छत्तीसगढ़ में 700 से अधिक वाहन पशुचारा परिवहन का काम करते हैं, जिनसे ड्राइवर, लेबर और मालिकों सहित करीब 12,000 परिवारों की आजीविका जुड़ी है। हड़ताल से इन परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है। संघ ने प्रशासन से तत्काल वार्ता और मांगों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस संभावित संकट को टाला जा सके।