
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
CG News: महासमुंद। राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों छत्तीसगढ़ से विदाई कराना चाहते हो? छत्तीसगढ़ ही मेरे लिए सब कुछ है। मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं। लेकिन आगे क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।
दरअसल, महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. रमन सिंह ने यह बयान दिया। हालांकि यह बयान उन्होंने हास-परिहास में दिया, लेकिन इसके जरिए उन्होंने अपना संदेश भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक भी पहुंचा दिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में डॉ. रमन सिंह को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा लंबे समय से होती रही है। अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन के इस्तीफे के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा फिर तेज हो गई थी। हालांकि भाजपा की ओर से इसे लेकर अब तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं हुआ है।