
CG News
CG News : बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में स्थित कोरी डेम में रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। पिकनिक मनाने आए भारतीय रेलवे के जूनियर इंजीनियर (जेई) सतेंद्र सिंह 30 वर्ष की डेम में डूबने से मौत हो गई। मूल रूप से अंबिकापुर के निवासी सतेंद्र बिलासपुर रेलवे मंडल में कार्यरत थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है, और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है।
CG News : जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को सप्ताहांत का आनंद लेने कोरी डेम पहुंचे थे। गर्मी से राहत पाने के लिए सभी दोस्त डेम में नहाने उतरे। इस दौरान सतेंद्र गहराई की ओर बढ़ गए और तेज बहाव में संतुलन खो बैठे। उनके साथियों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह पानी में डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि कोई उन्हें बचा नहीं सका।
CG News : घटना की सूचना तुरंत कोटा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भी सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सतेंद्र का शव बरामद नहीं हो सका था। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और लोगों को डेम के किनारे जाने से रोक रही है।
CG News : कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह क्षेत्र गहरा और फिसलन भरा है। कोरी डेम एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, लेकिन यहां कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था, चेतावनी बोर्ड, या जीवन रक्षक उपकरण नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने डेम में सुरक्षा गार्ड, चेतावनी बोर्ड, और रेस्क्यू उपकरणों की मांग की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.