
CG News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन, 50 हजार से अधिक महिलाओं की सहभागिता...
रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का वितरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना की पहली किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में 10 मार्च 2024 को जारी की गई थी। अब तक इस योजना के तहत 7,838 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं को वितरित की जा चुकी है।
“सम्मान सुविधा प्रणाली” का शुभारंभ
मुख्यमंत्री इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए “सम्मान सुविधा प्रणाली” की शुरुआत करेंगे। इस प्रणाली के तहत फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी और डिजिटल माध्यम से सीधे उनके खातों में मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इससे भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी।
महिला सुरक्षा को और प्रभावी बनाएगा ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’
मुख्यमंत्री सखी वन स्टॉप सेंटर की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का विमोचन करेंगे। इस पहल के साथ छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन जाएगा, जो सखी सेंटर के संचालन हेतु एक निर्धारित SOP लागू करेगा।
इसके अलावा, महिलाएं अब मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकेंगी। साथ ही, मुख्यमंत्री बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, इंफ्रा पोर्टल और स्थापना पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे।
इस कार्यक्रम में राज्य की 32 उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 3 सर्वश्रेष्ठ सखी वन स्टॉप सेंटर, 2 नवा बिहान योजना के महिला संरक्षण अधिकारी और अन्य विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय महिला मड़ई
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 से 8 मार्च 2025 तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है, जिसमें महिला स्व-सहायता समूहों (SHG) और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन व विक्रय के लिए 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
इस आयोजन में प्रदेशभर से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और महिला समूहों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता से जुड़े विभिन्न प्रयासों को करीब से देख और समझ सकें।
महिलाओं की सहभागिता
इस भव्य आयोजन में 50,000 से अधिक माताएं, बहनें और बेटियां शामिल होंगी। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान और आर्थिक स्वावलंबन को नई दिशा देने का प्रयास है।
नारी शक्ति के सम्मान का महोत्सव
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के समृद्धि और कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महिला शक्ति को सम्मान देने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.