CG News: एक लाख के इनामी नक्सली समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, ब्लास्ट सामग्री बरामद...
बीजापुर : बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला बल, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख के इनामी नक्सली डी.ए.के.एम.एस अध्यक्ष समेत कुल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
संयुक्त ऑपरेशन में मिली कामयाबी
सुरक्षाबलों ने विशेष इनपुट के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें इन नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली।
बरामद हुआ नक्सली सामान
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से नक्सली पर्चे, ब्लास्ट करने की सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
इस संयुक्त कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है ताकि नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
