शहीद शिरोमणि गैंदसिंह का 201वां शहादत दिवस: मुख्यमंत्री साय ने किया चौक का नामकरण, मूर्ति स्थापना और सामाजिक केंद्रों की घोषणा
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के तत्वावधान में आयोजित शहीद शिरोमणि गैंदसिंह के 201वें शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महान जनजातीय क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत शहीद गैंदसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
CG News : मुख्यमंत्री साय ने शहीद गैंदसिंह के सम्मान में नया रायपुर में चौक का नामकरण और उनकी मूर्ति स्थापना की घोषणा की। इसके अलावा, चंगोराभाटा स्थित समाज के सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, और बालोद, कांकेर और बस्तर जिलों में हल्बा समाज के सामाजिक केंद्रों के निर्माण के लिए प्रत्येक स्थान पर 10-10 लाख रुपये प्रदान किए जाने की घोषणा की। ग्राम कितूर में रंगमंच निर्माण और चपका बस्तर में श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की गई।
CG News : मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनजातीय धरती हमेशा वीरों और क्रांतिकारियों की भूमि रही है। शहीद गैंदसिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ 1825 में शहादत दी और आदिवासी समाज ने आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 14 जनजातीय क्रांतियां हुईं, जिनमें वीर नारायण सिंह, वीर गुण्डाधुर और शहीद गैंदसिंह जैसे महान नायकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
CG News : उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नया रायपुर में स्थित ट्राइबल म्यूजियम का अवलोकन अवश्य करें, जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी जनजातीय क्रांतियों का सचित्र विवरण और जानकारी उपलब्ध है।
CG News : मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आज देश के सर्वोच्च पद पर जनजातीय समाज की बेटी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आसीन हैं और छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व जनजातीय समाज के हाथों में है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन हुआ, जो आज हजारों करोड़ रुपये के बजट के साथ जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा दे रहा है।
CG News : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की भी जानकारी दी और युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने बस्तर अंचल में नक्सलवाद को दूर करने के लिए सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की।
CG News : इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने शहीद गैंदसिंह के वीरतापूर्ण संघर्ष और छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
