CG News : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। केरेगांव थाना क्षेत्र के पत्थरीडीह स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय हिमांशु नेताम ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। छात्र का शव देर रात कमरे में सीलिंग पंखे से लटकता हुआ मिला।
CG News : बता दें कि हिमांशु, भालूचूहा (मगरलोड) का रहने वाला था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की खबर फैलते ही छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई। साथी छात्रों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत प्रबंधन को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
CG News : मृतक के परिजनों का कहना है कि हिमांशु पढ़ाई में तेज और स्वभाव से हंसमुख था। उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार का आरोप है कि हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही इस घटना की वजह हो सकती है।
CG News : केरेगांव थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के कारणों की जांच हर एंगल से की जा रही है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल और नोट्स जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






