
Vishnudev Sai Cabinet Expansion: रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्रियों गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब तथा राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शाम तक किया जा सकता है। बता दें कि सीएम गुरुवार 21 अगस्त को विदेश यात्रा में रवाना होंगे, उससे पहले विभागों का बंटवारा हो जाएगा।
Vishnudev Sai Cabinet Expansion : चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त मंत्रीगण अपनी समर्पित निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ जनसेवा के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करेंगे तथा छत्तीसगढ़ राज्य को विकास और सुशासन की दिशा में नए आयाम प्रदान करेंगे।
Vishnudev Sai Cabinet Expansion : मुख्यमंत्री साय ने सभी मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग और प्रतिबद्धता के बल पर जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।