
CG New Liquor Prices : छत्तीसगढ़ में शराब हुई सस्ती, देखें नई रेट लिस्ट...
CG New Liquor Prices: रायपुर। शराब प्रेमियों के लिए राहत की खबर है! 1 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरें लागू हो रही हैं। राज्य सरकार की नई आबकारी नीति के तहत विदेशी शराब के दाम घटा दिए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को 4 प्रतिशत तक की बचत होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए घोषित नई दरें सभी मदिरा दुकानों में प्रभावी होंगी।
CG New Liquor Prices: नई सूची के अनुसार, पहले 800 रुपये की बोतल अब 760 रुपये में मिलेगी, जबकि पौवे की कीमतों में भी 10 से 20 रुपये तक की कटौती की गई है। जो पव्वा पहले 200-220 रुपये में बिकता था, वह अब 180, 190 या 210 रुपये में उपलब्ध होगा। खासतौर पर गोवा ब्रांड के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि गोवा पव्वे के दाम में 10 रुपये तक की कमी आई है। कुल मिलाकर, विदेशी शराब की बोतलों में 40 से 250 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि, देशी शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें – sharab-list-2025-1262409-1.pdf