
CG Naya Raipur : नया रायपुर में चली दनादन गोलियां...जानें मामला
CG Naya Raipur : छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आज गोली चल गई…मंत्रालय और पीएचक्यू सुरक्षा में लगे पुलिस जवान के अंधाधुंध गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है, हालांकि, गोली चल जाने से कोई हताहत नहीं हुआ है…..
CG Naya Raipur : मामला राखी थाना क्षेत्र का है….. मंत्रालय और पीएचक्यू की सुरक्षा में तैनात 14 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक राकेश यादव द्वारा 12 से 13 राउंड फायर किया गया…रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने घटना को पुष्टि की है…
Check Webstories