CG Mahadev betting scam : महादेव सट्टा और कोयला घोटाला की जांच हुई तेज....
CG Mahadev betting scam : छत्तीसगढ़ हुए कथित शराब, महादेव सट्टा और कोयला घोटाला की जांच के लिए ईओडब्ल्यू और एसीबी ने जांच की गति बढ़ा दी है। कोर्ट से जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मिलने के बाद आज दूसरे दिन एसीबी की टीम जेल पहुंची है।
CG Mahadev betting scam : बता दें कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 10 घंटे तक पूछताछ की है। एसीबी को 29 मार्च से 2 अप्रैल तक पूछताछ की अनुमति दी गई है।
एसीबी को शराब घोटाले मामले में जेल में बंद ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, कार चालक असीम दास, निलंबित कांस्टेबल भीम यादव, सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग, सुनील अग्रवाल, नायर से पूछताछ की अनुमति मिली है।
