
CG liquor scam
CG liquor scam: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में दिल्ली से गिरफ्तार शराब कारोबारी विजय भाटिया को रविवार दोपहर रायपुर की रिमांड कोर्ट में पेश किया गया। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन रिमांड कोर्ट को विशेष कोर्ट का अधिकार न होने के कारण भाटिया को एक दिन की जेल भेज दिया गया। EOW सोमवार को विशेष EOW-ACB कोर्ट में भाटिया को दोबारा पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी।
CG liquor scam: EOW ने विजय भाटिया को दिल्ली में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया। रविवार को ही EOW की टीम ने दुर्ग के नेहरू नगर स्थित भाटिया के निवास पर छापेमारी की। भाटिया पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED), एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), और EOW के निशाने पर रह चुके हैं। उनके ठिकानों पर यह तीसरी छापेमारी है। पिछली बार छापे के दौरान भाटिया फरार हो गए थे।
CG liquor scam: ED की चार्जशीट में 21 आरोपी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी चार्जशीट में 21 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवरेज, दिशिता वेंचर, भाटिया वाइन मर्चेंट, और सिद्धार्थ सिंघानिया जैसे नाम शामिल हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ में शराब व्यापार से जुड़े बड़े घपले की ओर इशारा करता है, और जांच अभी भी जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.