
CG Liquor Scam: पूर्व मंत्री कवासी लखमा EOW कोर्ट में हुए पेश, प्रोडक्शन वारंट पर सेकेंड हॉफ में होगी सुनवाई...
रायपुर। CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईओडब्ल्यू (EOW) की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू ने घोटाले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए लखमा के प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी। इस संबंध में मंगलवार को आवेदन दाखिल किया गया था।
CG Liquor Scam: आज कोर्ट में होगी सुनवाई
आज दोपहर बाद इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी। ईओडब्ल्यू के वकील मिथलेश वर्मा ने बताया कि शराब घोटाले के मामले में कवासी लखमा के प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया गया था। इसी के तहत आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
CG Liquor Scam: ED ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 मार्च को स्पेशल कोर्ट में 3,841 पन्नों का चालान पेश किया गया। इस चालान में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत 21 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।