
CG liquor scam
CG liquor scam: रायपुर/दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने मंगलवार सुबह 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग भिलाई में 3 जगहों पर कार्रवाई जारी है। ACB और EOW की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। दुर्ग भिलाई में नेहरू नगर, हाउसिंग बोर्ड और खुर्सीपार में छापा पड़ा है।
CG liquor scam: दुर्ग भिलाई में कारोबारियों के जिन ठिकानों पर ACB और EOW की टीम पहुंची है, उनमें एसके केजरीवाल, नेहरू नगर, भिलाई, अशोक अग्रवाल, आम्रपाली अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई, विनय अग्रवाल, खुर्सीपार, संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल, नेहरू नगर, विश्वास गुप्ता, बिल्डर, दुर्ग, बंसी अग्रवाल, नेहरू नगर में तलाशी जारी है।
CG liquor scam: इसके अलावा महासमुंद जिले के सांकरा और बसना में भी EOW का छापा पड़ा है. सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के यहां छापा पड़ा है। दो गाड़ियों में 20 सदस्यीय टीम रिकॉर्ड खंगालने मे जुटी है। बता दें कि छावनी चौक भिलाई के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं।