
CG Korea News :
CG Korea News
राजू शर्मा, कोरिया
CG Korea News : कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपारा में स्थित एक तालाब अभी आकर्षण का विषय बना हुआ हैं जहा पर बीते 7 दिन से आस पास के नागरिकों के अलावा दूर दराज से लोगो का आना जाना लगा हुआ है ।
CG Korea News : जिसका मुख्य कारण है उस तालाब में 2 साप का होना जिसको वहा के रहनीवासियो के द्वारा बुलाने पर तालाब के किनारे आ जाने के बाद दूध भी पिलाया जा रहा है ।
आप को बता दे की लोग इस क्रिया को आस्था के रूप में देख रहे हैं और उस जगह पर मंदिर बनवाने की भी मांग कर रहे है ।
ज्ञात हो की 9 मई के दोपहर में इस साप को दूध पिलाते हुए वही के एक निवासी के द्वारा उसको पकड़ कर बाहर ले जाने की कोशिश में
Jaipur Bomb Blast : बुरी यादों की “13 मई” आज….जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी….
उसे साप के काटने से चारपारा ग्राम के उस निवासी की मृत्यु भी हो गई थी इसके बावजूद भी वहां के निवासियों के द्वारा तालाब में वहां पर स्थित साप को लगातार दूध पिलाने का क्रम चालू है ।