
CG Korba News : हसदेव नदी में थैले में मिली युवती की कई टुकड़ो में लाश.....
कोरबा : CG Korba News : कोरबा जिले के हसदेव नदी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास मछली पकड़ने पहुंचे थे, जहां उन्हें एक प्लास्टिक का थैला मिला। थैले में युवती का कटा हुआ सिर, कलाई का हिस्सा और पंजा बरामद हुआ।
CG Korba News : मुख्य बिंदु:
- शव के टुकड़े बरामद: थैले में सिर और शरीर के अन्य अंग काले और मरून रंग के कपड़े में लिपटे हुए थे।
- कपड़े भी मिले: थैले से गुलाबी रंग का टॉप और एक इनर वियर भी बरामद हुआ।
- पुलिस जांच में जुटी: घटना सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्राथमिक जांच:
- यह घटना हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रही है।
- युवती की पहचान और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत:
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है।
Check Webstories