CG Jheeram Valley Attack
Raipur, Nitin Mishra
CG Jheeram Valley Attack : छत्तीसगढ़ में हुए झीरम घाटी हमले की कल 11 वीं पुण्यतिथि है…झीरम घटी हमले में कांग्रेस की प्रथम पंक्ति के बड़े नेता शहीद हो गए थे….लेकिन झीरम हमले की जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है…
Kawardha Road Accident Update : कवर्धा में हुए सड़क हादसे पर हाईकोर्ट ने क्या कहां जरुर जानें
CG Jheeram Valley Attack : झीरम हमले को लेकर एक बार फिर सियासत होनी शुरू हो गई है…भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि मैंने सुना था उनका पुराना बयान की रमन सिंह की सरकार झीरम घाटी के मामले में जांच नहीं करवा रही है
जब हमारी सरकार आएगी तब हम करवाएंगे लेकिन उनकी सरकार आकर चले गए लेकिन सच सामने नहीं आ पाया,
अंतरराष्ट्रीय स्तर की सरकार को कह देंगे की पूरी दुनिया में हमारी सरकार आएगी तो सच सामने लाएंगे
उनसे पूछेगा कि 5 साल आपकी सरकार थी तब आपने जांच क्यों नहीं करवाया… भूपेश बघेल ने कहा था कि उनके जेब में सबूत लेकिन उनकी सरकार थी लेकिन सबूत नहीं निकला….तो एक बार जेब टटोल लें
CG Jheeram Valley Attack
पुनर्वास नीति को लेकर नक्सलियों के द्वारा जारी किए गए पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि बंदूक तो साथ छोड़ा जाएगा ऐसे नहीं होता है ऑपरेशन जहां आवश्यक है
Uttarakhand Kedarnath Dham : हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई….बड़ा हादसा टला…देखें वीडियो
वहां करना पड़ता है ,परंतु इन सारी बातों के साथ कहना चाहता हूं चाणक्य और ब्राह्मणवाद की बात करके कोई अर्थ नहीं होने वाला है सरकार गंभीरता से चर्चा करना चाहती है मुख्यमंत्री ने बड़ी स्पष्ट रूप से कहा है वार्ता आप करें
हमने सुना है कि नक्सली जन कल्याण चाहते हैं सरकार भी जनकल्याण चाहती है, अगर लक्ष्य एक होगा तो रास्ता भी एक हो सकता है, नक्सलियों ने पत्र में राहुल जी पूर्व मुख्यमंत्री जी ने ऐसा कहा सारे सम्माननीय लोगों ने कहा है
बस्तर के तेकलगुड़ के लोगों को रायपुर लेकर आए थे सभी ने स्पष्ट रूप से देखा है कि वह कैसे थे उन्होंने 25 साल से टीवी नहीं देखा था तो सोच सकते है उनकी स्थिति कैसी है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.