CG Jagdalpur
CG Jagdalpur : जगदलपुर : कोर्ट के आदेश का पालन नही करना बस्तर जिला वन विभाग अधिकारी को भरी पड़ा और आज वन विभाग अधिकारी के कार्यालय को कोर्ट के आदेश पर कुड़की करने सील कर दिया गया है और जिला सत्र न्यायालय की यह गाज कलेक्टर कार्यालय पर भी गिर सकती है…..
Deepak Baij on Neet exam : बालोद में नीट परीक्षा में हुई लापरवाही को लेकर सियासत शुरू…
CG Jagdalpur : दरसल मामला 2021का है जहा कमल कश्यप नमक व्यक्ति की वन विभाग के वाहन से दुर्घटना वश मृत्यु हो गई जिसके बाद मृतक कमल के परिजनों ने छती पूर्ति की राशि के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने फरवरी 2023 में आदेश दिया
CG Jagdalpur : की वन विभाग व छत्तीसगढ़ शासन मिलकर एक करोड़ 84 लाख रुपए की राशि मृतक के परिजनों को दिया जाए पर लगातार पत्राचार के बावजूद भी राशि का भुगतान नहीं करने पर आज जिला सत्र न्यायालय के आदेश पर जिला वन विभाग अधिकारी के कार्यालय की संपत्ति को कुड़की करने के लिए सील कर दिया गया है
….हालाकि जिला वन विभाग अधिकारी का कहना है कि जिला सत्र न्यायालय के आदेश को हाई कोर्ट में अपील के लिए विभाग ने विधि विभाग को पत्र लिखा था जिसका जवाब अप्रैल 2024 में आया है और विभाग ने हाई कोर्ट में अपील भी दाखिल किया है और चुकीं देश में अचार सहित लगी हुई है
CG Jagdalpur News
इस वजह से वित्त के संबंध में शासन द्वारा राशि का आबंटन नही किया जा रहा है ऐसे में हाई कोर्ट द्वारा विभाग को मई 2024 तक का समय भी दिया गया है पर अचानक कोर्ट से आज कार्यालय को सील करने के आदेश निकलने पर विभाग द्वारा वकीलों से चर्चा की जा रही है और आगे जो कानूनन प्रक्रिया होगी की जाएगी….
विभाग व अधिकारी भले ही मई तक के समय मिलने और अब कानूनन प्रक्रिया की बात कह रहे है पर आज जिला वन विभाग कार्यालय को सील कर दिया गया है और ये कार्यालय कब तक खुलेगा ये कह पाना मुस्किल है क्योंकि अचार सहित खत्म होते तक राशि का आबंटन आना मुस्कील है और ऐसे में विभागीय कार्यों को कैसे पूरा किया जाएगा और जनता से जुड़े कार्य कैसे होंगे ये बड़ा सवाल है ……
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.