
CG High Court
CG High Court: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में चार महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की गई है। मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार और छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। नई नियुक्तियों के तहत रजिस्ट्रार मनीष कुमार ठाकुर को रजिस्ट्रार जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया है।
CG High Court: वहीं, जशपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार निधि शर्मा तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर का निदेशक बनाया गया है, जबकि महासमुंद के द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे को अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है।