Check Webstories
CG First JCB Woman Driver
राजनांदगांव, देवाशीष CG First JCB Woman Driver : राजनांदगांव की प्रसिद्ध जेसीबी वूमेन दमयंती सोनी छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी महिला ड्राइवर हैं.। दमयंती सोनी अपने पति के मृत्यु के बाद अपने पति का जेसीबी चलाने लगी ।इसके बाद से वह जेसीबी वूमेन के नाम से जानी जाती थी प्रसिद्ध हो गई थी।उनका स्वर्ग की पति जेसीबी ड्राइवर थे Jodhpur Rajasthan : युवक के नाले में डूब कर मौत का मामला…50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग…पढ़े पूरी खबर CG First JCB Woman Driver : जब भी वह लंच में घर आते थे तब वह अपनी पत्नी को जेसीबी सीखना थे ।दमयंती को भी जेसीबी चलाने में बड़ा मजा आता था। धीरे-धीरे दमयंती सोनी जेसीबी चालक महिला के रूप में राजनांदगांव में प्रसिद्ध हुई। फिर राजनांदगांव की जेसीबी एजेंसी दमयंती को जेसीबी एक्सपो में जेसीबी चलाने भेजते थे। जिसके बाद दमयंती बेंगलुरु कोलकाता और कई बड़े शहरों में जेसीबी एक्सपो में विदेश के सामने हुनर दिखा चुकी थी पिछले साल उनका जापानी कंपनी ने जेसीबी एक्सपो में जापान बुलाया था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण नहीं जा पाई इस बार फिर से उनको जापान जाने का ऑफर मिला लेकिन आर्थिक तंगी के कारण नहीं जा पा रही। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने जनदर्शन के दौरान जेसीबी ड्राइवर दमयंती सोनी को बोला सामान पैक करें। दमयंती सोनी ने बताया जब उनके पति जिंदा थे तब उनके पति ने उनको जेसीबी सिखाया था उसे समय से उनका जेसीबी चलाने का शौक बढ़ गया था उनकी मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी के कारण वे खुद जेसीबी चलाने लग गई।जिसके बाद जेसीबी वूमेन दमयंती को कई जेसीबी एक्सपो में बुलाया गया और उसका विदेश जाने का भी ऑफर मिला लेकिन आर्थिक तंगी कारण विदेश नहीं जा पा रही थी । UP Crime Breaking : महिला ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास….मामला जानने देखें वीडियो कल गुरुवार को जन दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री से मैंने जापान ऑफर की बात बताई और आर्थिक तंगी की बात बताई मुख्यमंत्री ने मुझे आर्थिक मदद दी है और जापान जाने के लिए सामान पैक करने को कहाDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.