
CG Election Vote Counting : मतगणना की तैयारी हुई पूरी, 189 महिला कर्मचारी करेंगी काउंटिंग.....
रायपुर : CG Election Vote Counting : निकाय चुनाव के मतदान के बाद अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. सभी ईवीएम धरमपुरा स्थित आदर्श इंग्लिश मीडियम कॉलेज में सुरक्षित रखी गई हैं. जहां इनकी निगरानी सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है. इस समय प्रत्याशियों के साथ-साथ आम जनता भी मतगणना का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रही है.
CG Election Vote Counting : 15 फरवरी को होने वाली जगदलपुर नगर निगम चुनाव और बस्तर नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा. जैसे विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई हुई थी वैसे ही निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की काउंटिंग भी की जाएगी जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से रहेगी.
नगर निगम चुनाव की मतगणना धरमपुरा स्थित आदर्श इंग्लिश मीडियम कॉलेज में होगी, वहीं बस्तर नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना बस्तर में ही की जाएगी. इन दोनों जगहों पर महिला कर्मचारियों की फाइनल ट्रेनिंग गुरुवार को पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब सभी कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी सौंप दी गई है।
बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के लिए 48 काउंटिंग टेबल लगाए जाएंगे, जबकि बस्तर नगर पंचायत के लिए 15 काउंटिंग टेबल होंगे. प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि मतगणना सुचारू रूप से चल सके और परिणाम जल्दी से जल्दी घोषित किए जा सकें।
1 thought on “CG Election Vote Counting : मतगणना की तैयारी हुई पूरी, 189 महिला कर्मचारी करेंगी काउंटिंग…..”