
CG Crime
CG Crime: बिलासपुर: वन विभाग की लापरवाही के कारण लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। कोटा के जंगल में तस्करों ने डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सर्चिंग अभियान के दौरान तस्करों ने वनकर्मियों को देखकर उन पर हमला किया। अन्य वनकर्मी भाग निकले, लेकिन डिप्टी रेंजर पर तस्करों ने कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें पहले कोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। उनकी हालत अब स्थिर है।
CG Crime: घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके से 17 सागौन के लट्ठे, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन जब्त किया। कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।