
CG Crime
CG Crime : लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में दशरथ वर्मा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लोरमी पुलिस ने थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वैष्णव के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से मात्र कुछ घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने दशरथ वर्मा की हत्या कर उसकी लाश को पत्थर से बांधकर मनियारी नदी में फेंक दिया था।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, मृतक दशरथ वर्मा 22 वर्ष, निवासी डबरी पारा, लोरमी का कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी अज्जू ठाकुर से विवाद हुआ था। इस रंजिश को लेकर अज्जू ने अपने साथियों पवन कुंभकार, चिंटू महारा और विवेक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। अज्जू ठाकुर ने दशरथ को शराब पीने के बहाने बुलाया और शराब पिलाने के बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चिंटू महारा और विवेक ने लाश को पत्थर से बांधकर मनियारी नदी में फेंक दिया।
CG Crime : दो दिन पहले दशरथ के छोटे भाई ने लोरमी थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से मनियारी नदी के कंकालिन मंदिर के पीछे वाले घाट से लाश बरामद की। एसडीआरएफ की गोताखोर टीम ने शव को नदी से निकाला। पूछताछ में अज्जू ठाकुर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों अज्जू ठाकुर, पवन कुंभकार, चिंटू महारा और विवेक को गिरफ्तार कर लिया।
CG Crime : लोरमी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (शव छुपाने/सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।