
CG Crime
CG Crime : गरियाबंद। जिले के मुरमुरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। कस्तूरबा हॉस्टल में कार्यरत 32 वर्षीय महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की उनके पति सोहन साहू ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पाण्डुका थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चरित्र शंका के चलते यह जघन्य अपराध हुआ।
CG Crime : बता दें कि ओमिका और सोहन, दोनों मुरमुरा गांव के रहने वाले थे और 10 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी हैं। हाल के दिनों में चरित्र शंका को लेकर दोनों के बीच बार-बार विवाद हो रहा था। घटना से पहले ओमिका एक सप्ताह से अपनी मां के घर थीं। ड्यूटी पर लौटने के लिए वह पति के साथ बाइक से गरियाबंद जा रही थीं।
CG Crime : रास्ते में, गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर, दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर सोहन ने ओमिका का गला दबाकर उनकी जान ले ली। मृतका के गले पर नाखून के निशान मिले, जो वारदात की क्रूरता को दर्शाते हैं।
CG Crime : सूचना मिलते ही पाण्डुका थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और साक्ष्य जुटाए। आरोपी सोहन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।