
CG Crime : राजनांदगांव। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के दीवानभेडी गांव में एक छोटी-सी गुलेल ने खूनी खेल खेल दिया। नाती को निशाना बनाने की बात पर भड़के परिजनों ने दादा घनश्याम साहू पर लाठियां, डंडे और मुक्कों की बौछार कर दी, जिससे उनकी जान चली गई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे ग्राम पंचायत भवन के पास हुई, जब गांव की शांति अचानक खून से सन गई। तुमडीबोड पुलिस चौकी की तत्परता से तीनों आरोपी फूलबाई साहू, फूलसिंग साहू और राहुल यादव को महज कुछ घंटों में दबोच लिया गया।
CG Crime : बता दें कि कहानी की शुरुआत एक साधारण विवाद से हुई। घनश्याम साहू अपने नाती के साथ पंचायत भवन के आसपास घूम रहे थे, तभी राहुल यादव ने कथित तौर पर गुलेल से निशाना साधा। यह देखते ही घनश्याम भड़क उठे और आरोपी पक्ष से बहस हो गई। बातें बढ़ीं तो फूलबाई साहू, फूलसिंग साहू और राहुल ने मिलकर घनश्याम पर हमला बोल दिया। हाथों-मुक्कों, लातों-घूसों के बाद लाठियां और डंडे निकले, जो घनश्याम के सिर और शरीर पर कहर बनकर टूट पड़े।
CG Crime : चीख-पुकार मच गई, लेकिन हमलावर भाग निकले। घनश्याम खून से लथपथ अचेत हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, और तुमडीबोड पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। होश आने पर घनश्याम ने दम तोड़ते हुए अपना बयान दिया फूलसिंग, राहुल और उनके साथियों ने नाती को गुलेल मारने की बात कही, फिर मुझे पीट-पीटकर मार डाला। यह बयान ही पुलिस के लिए क्लू बन गया।
CG Crime : गंभीर रूप से जख्मी घनश्याम को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के बयान को आधार बनाकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पुरानी आपसी रंजिश का नतीजा था, जो गुलेल की घटना पर फूट पड़ी।