ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CG Crime : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी और इसे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में खपाने की आशंका जताई जा रही है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब भरकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है। इसके बाद विभाग की टीम ने नाकेबंदी की और ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश जमरे बताया, जो मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह शराब अवैध रूप से चुनावी सीजन में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई जा रही थी।
छत्तीसगढ़ में चुनावों को देखते हुए अवैध शराब और तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। विभाग लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चला रहा है ताकि चुनावी माहौल में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
आबकारी विभाग और पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ा अपराध पकड़ा गया है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध शराब तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। चुनावी सीजन में ऐसी कार्रवाइयां मतदाता और लोकतंत्र की निष्पक्षता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

