CG Crime : धमतरी। जिले में शराब पीने के दौरान हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। करीबी दोस्तों ने ही पत्थर से वार कर युवक की हत्या कर दी, और शव को पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी का है।
CG Crime : मृतक की पहचान मनीष कुमार मिथलेश 26 वर्ष, निवासी ग्राम करगा के रूप में हुई है। 21 अक्टूबर की रात मनीष अपने दोस्तों होमेश कुमार साहू 19 वर्ष और चाहत यादव 19 वर्ष के साथ शराब पीने गया था। इसी दौरान मामूली बात पर कहासुनी हो गई। गुस्से में आरोपी होमेश साहू ने मनीष के गले में गमछा कस दिया और उसके सिर पर कई बार वार किया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मनीष को पुल से नीचे फेंक दिया।
CG Crime : जब उन्हें लगा कि मनीष अभी भी जिंदा है, तो होमेश नीचे जाकर पत्थरों से उसके सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक की बाइक, मोबाइल और चाबी झाड़ियों में फेंक दी। अपने खून से सने कपड़े और गमछे को छिपा दिया। अगले दिन आरोपी ने अपने रिश्तेदार मनीष कुमार साहू 21 वर्ष को घटना की जानकारी दी और सबूत जलाने को कहा।
CG Crime : जांच में उसकी संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिरेझर चौकी, सायबर सेल और एफएसएल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की और महज़ 72 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कपड़े, गमछा, अधजला मोबाइल और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।






