CG Crime : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दिनदहाड़े एटीएम लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। PNB ATM में कैश डालने पहुंची दो महिला बैंक कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाश ने बची हुई रकम लूट ली और फरार हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
CG Crime : यह वारदात अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौक स्थित PNB ATM की है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे दोनों महिला कर्मचारी 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर एटीएम में नकदी भरने पहुंची थीं। उन्होंने 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में डालकर एटीएम को लॉक कर दिया था। इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक अज्ञात युवक अचानक एटीएम बूथ में घुस आया।
CG Crime : उसने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डाल दिया और उनके पास मौजूद 50 हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
CG Crime : पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ-साथ आसपास के इलाकों के कैमरे खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल दोनों महिला कर्मचारी सुरक्षित हैं, लेकिन घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






